जौनपुर में पूर्व चेयरमैन दिनेश टंडन समेत आठ के खिलाफ मुकदमा
नगर पालिका परिषद जौनपुर के ईओ और सभासदों के बीच छिड़ी जंग शनिवार को मुकदमे में तब्दील हो गई। अधिशासी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विरोध में धरने पर बैठे सभासदों पर शुक्रवार रात नगर कोतवाली पुलिस ने मारपीट, जान से मारने की धमकी और सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसे मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में चेयरमैन माया टंडन के पति पूर्व चेयरमैन दिनेश टंडन, छह सभासद, एक कर्मचारी व अन्य अज्ञात को नामजद किया है। दिनेश टंडन तीन बार चेयरमैन रहे हैं।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली पवन उपाध्याय ने बताया कि नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी आरके प्रसाद ने शुक्रवार को नगर कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया कि बीते 8 नवम्बर को चेयरमैन मायाटंडन के पति पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन, सभासद दीपक जायसवाल, सतीश त्यागी, नन्दलाल यादव, जगदीश मौर्य गप्पू, संतोष मौर्या, डा. हसीन बबलू व पालिका परिषद के आफिस इंचार्ज अनिल यादव समेत अन्य लोगों ने मेरे साथ कार्यालय में मारपीट की। इस दौरान मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए सरकारी काम में बाधा पहुंचाई।
उधर इस संबंध में एएसपी ग्रामीण संजय राय ने बताया कि ईओ की तहरीर पर आईपीसी की धारा 147, 353 , 467,468, 448, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। इस संबंध में पूर्व चेयरमैन दिनेश टंडन ने कहा कि आरोप निराधार है। जिसदिन की घटना बतायी जा रही है ईओ खुद छुट्टी पर थे।