वाराणसी: नगर निगम के अभियान पर भड़के व्यापारी, प्रवर्तन दल के अधिकारियों से हाथापाई

वाराणसी: नगर निगम के अभियान पर भड़के व्यापारी, प्रवर्तन दल के अधिकारियों से हाथापाई


वाराणसी में पूर्वांचल की सबसे बड़ी गल्ला मंडी विश्वेश्वरगंज में शुक्रवार को पॉलीथीन के खिलाफ नगर निगम के अभियान के दौरान व्यापारियों से भिड़ंत हो गई। नगर निगम प्रवर्तन दल के अधिकारियों और व्यापारियों के बीच हाथापाई हुई। व्यापारियों ने विरोध में मैदागिन, भैरोनाथ, विशेश्वरगंज की दुकानें बंद कर दी और जुलूस के रूप में थाने पहुंचे। कोतवाली जोन के जोनल अधिकारी और प्रवर्तन दल के अधिकारियों पर व्यापारियों से दुर्व्यवहार व धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। व्यापारियों ने प्रवर्तन के अधिकारियों सहित जोनल अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।  


सुबह करीब 11.30 बजे नगर निगम प्रवर्तन दल ने अभियान शुरू किया था। एक दुकान से दस हजार रुपये जुर्माना वसूल करने के बाद जब वह व्यापारी केदार जायसवाल की दुकान पर पहुंचे तो जांच के दौरान कहासुनी शुरू हो गई। व्यापारियों का कहना है कि प्रवर्तन दल के अधिकारी जबरन दुकान के ऊपर बने कमरे में जाने लगे और सामान फेंकने लगे। इससे नाराज व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में विशेश्वरगंज में दुकानों के शटर बंद होने लगे और अफरातफरी का माहौल हो गया। मामला बढ़ता देख थाने से और फोर्स बुलाई गई। 


व्यापारियों के गुस्से को देखते हुए प्रवर्तन दल और जोन के अन्य अधिकारी वहां से खिसक लिए। करीब 200 की संख्या में व्यापारियों ने विशेश्वरगंज से कोतवाली थाने तक जुलूस निकाला और थानाध्यक्ष को तहरीर सौंपी। व्यापारियों ने कोतवाली थाना प्रभारी का घेराव कर लिया। थाना प्रभारी ने व्यापारियों को उनक शिकायत उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने व उचितकार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद व्यापारी माने और दुकानें खुलवाई गईं। 


व्यापारी केदार जायसवाल ने कहा कि प्रवर्तन दल के अधिकारी दुकानदारों से ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे कि हमारे यहां गोला बारूद रखा हो। व्यापारी कोई असामाजिकतत्व नहीं है। विशेश्वरगंज भैरोनाथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता ने कहा कि प्रवर्तन दल के अधिकारी गुडंगर्दी कर रहे हैं। व्यापारियों को बिना कारण उत्पीड़न किया जा रहा है। पॉलीथीन पर प्रतिबंध के बाद से दुकानों पर इनका क्रय विक्रय नहीं किया जा रहा है। इस मौके पर विशेश्वरगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक गुप्ता, अलखनाथ गोस्वामी, रमेश केसरी, अमरीश जायसवाल, दामोदर अग्रहरि, बेचन लाल, अशोक, राजकुमार द्विवेदी आदि ने भी जबरदस्त आक्रोश जताया।